अलीगढ़: आज तक आपने शादी में युवक-युवती को मंहगे तोहफे मांगते सुना होगा। मगर, इगलास तहसील के चूरा नगला की एक युवती ने अलीगढ़ डीएम से कन्यादान में अपने गांव की सड़क दुरुस्त कराने की मांग की है। इस अनोखी गुहार को सुन डीएम भी दंग रह गए।
युवती ने बताया कि गांव आधा किमी की सड़क 20 साल से बदहाल है। उसके किनारे एक पोखर है। पोखर का पानी रोड पर ही भरा रहता है। बरात उसकी दहलीज तक नहीं आ पाएगी। डीएम चंद्रभूषण सिंह ने युवती की गुहार पर तत्काल पीडी डीआरडीए को आदेश दिए कि 27 फरवरी को युवती की शादी है।
डीएम ने शादी से पहले सड़क दुरुस्त कराने का आदेश दिया है। जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने बताया कि करिश्मा की अनोखी गुहार पर एक बार को तो वह दंग रह गए। मगर, यह मामला बेहद गंभीर है। पीडी डीआरडीए को आदेशित किया है कि वह शादी से पहले सड़क की मरंमत का काम कराएं। वरना, उनके व अन्य संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।