दर्शन करने गए अलीगढ़ के पांच श्रद्धालुओं की बस में उतरा करंट, झुलसे

Update: 2021-04-28 07:47 GMT

अलीगढ़ के पिसावा क्षेत्र के गांव महगौरा से एकादशी पर वृंदावन दर्शन करने गए श्रद्धालुओं से भरी बस में करंट उतर गया। इससे बस में सवार पांच लोग झुलस गए हैं। बाद में पुलिस बस को थाने ले गयी है।वहीं हादसे की सूचना मिलने पर गांव में अफरा-तफरी मच गई और घायलों के स्वजन व अन्य ग्रामीण अस्पताल के लिए रवाना हो गए हैं।

बता दें कि क्षेत्र के गांव महगौरा से एकादशी पर दो बसों द्वारा ग्रामीण दर्शन करने गए हुए थे। सह यात्रियों से फोन पर हुई वार्ता के अनुसार एक बस वृंदावन पहुंचने पर सड़क के किनारे खड़ी कर दी गयी। बस के ऊपर से बिजली की हाईटेंशन लाइन गुजर रही थी। बस में सवार लोगों में से एक युवक बैग उतारने बस की छत पर चढ़ गया।

इस दौरान युवक किसी तरह बिजली के तारों के संपर्क में आ गया।जिससे बस में करंट उतर आया। करंट लगते ही यात्रियों में भगदड़ मच गई।कुछ तो बस से नीचे कूद गए और खुद को बचा लिया, लेकिन कुछ महिलाएं खुद को बस से न उतर पायीं।इसमें करंट लगने से महगौरा निवासी गोल्डी कुमार,राजवती देवी,तारावती देवी,दुर्गेश कुमारी आदि बुरी तरह झुलस गए।

Tags:    

Similar News