अलीगढ़ लॉक डाउन में मार्केट बंद करने पर भड़के लोग

Update: 2020-04-22 07:36 GMT

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से अब एक बड़ी खबर मिली है जहां लॉक डाउन के दौरान मार्केट बंद कराने गई पुलिस पर लोगों ने बुधवार को पथराव कर दिया. पथराव में एक पुलिसकर्मी के घायल होने की सूचना है. शहर कोतवाली क्षेत्र के भुजपुरा इलाके की ये घटना है.

पता चला कि सुबह 10 बजे के बाद पुलिस की टीम मार्केट बंद कराने पहुंची थी. इस दौरान पुलिस पर लोगों ने अचानक पथराव शुरू कर दिया. पथराव में एक पुलिस कर्मी घायल हो गया. इस दौरान पुलिसकर्मी भी जवाब में पत्थर फेंकते नजर आए. वहीं पथराव के बाद क्षेत्र में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. मौके पर तमाम आला अफसर पहुंच रहे हैं. भुजपुरा इलाके में मौके पर फोर्स लगातार गलियों में गश्त कर रही है.

ये है पूरा मामला

मामले में सीओ ने बताया कि दुकानें जब बंद कराई जा रही थीं तो सब्जी विक्रेताओं में आपस में लड़ाई हो गई. पुलिस ने जब मामला शांत कराने की कोशिश की तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया. 



Tags:    

Similar News