ट्रक में घुसी एसपी सिटी की कार,बाल बाल बचे
SP city car, hairs left in truck
अलीगढ़: शहर के एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव की गाड़ी मथुरा रोड़ पर जा रहे थे. इस दौरान उनकी गाडी सड़क हादसे में क्षतिग्रस्त हो गई. उनकी गाडी ट्रक के पीछे जा घुसी . इस दुर्घटना में वो बाल बाल बच गये.
एसपी सिटी की कार ट्रक में पीछे से स्कार्पियो जा घुसी. एसपी सिटी के एस्कॉर्ट वाहन आपस में टकराये. एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव बाल-बाल बचे. इगलास थाना क्षेत्र के जरौठ गांव के निकट की घटना है.