नई नवेली दुल्हन करती है ऐसा काम,कि थाने पहुंचकर पति ने लगाई गुहार, मामला जानकर आप भी हो जाएंगे दंग
अलीगढ़ में एक शख्स ने थाने पहुंचकर अपनी नई नवेली दुल्हन से बचाने की गुहार लगाई है. शख्स ने बेडरूम के राज खोलते हुए कहा कि रात में पत्नी टल्ली होकर उसके साथ मारपीट करती है, उसके शरीर में दांत गाढ़ देती है.पुलिस पीड़ित पति की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार यहां के टप्पल थाने के गांव में कुछ समय पहले ही युवक की शादी हुई थी।
उसकी नई नवेली दुल्हन उसे तंग करती है, नशा करने के साथ् ही उसके साथ मारपीट भी करती है. अपने इसी कारनामों से विवाहिता इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि इतना ही नहीं पत्नी घर में सभी से लड़ती-झगड़ती है.
कई बार रात में गहरी नींद से जगा देती है और ड्रैकूला के तरह सीने पर गाढ़ दिए दांत इसी बीती रात को चिल्लाकर जगा दिया. जोर-जोर से अपने हाथों को दीवार पर पटककर चूड़ियां तोड़ दी और फिर मेरी छाती पर चढ़ गई और ड्रैकूला की तरह अपने दांतों को मेरी सीने में गाढ़ दिया
. मेरी चीख निकल गई, मगर पत्नी अपने कारनामे करने से बाझ नहीं आई. बुजुर्ग ससुर के साथ भी दुल्हन ने गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस पीड़ित पति की शिकायत पर मामले की जांच कर रही है