दुर्घटना का कारण बनी सड़क पर बिखरी निर्माण सामग्री,सीमा सुरक्षा बल का जवान गम्भीर घायल
Amethi, road in Amethi,
राम मिश्रा,अमेठी:अमेठी में सड़को के किनारे रेत,गिट्टी आदि भवन निर्माण सामग्रियां पड़ी है राहगीरों के लिए बड़ी समस्या बन गई है इनकी वजह से सड़क सकरी हो गई है वहीं सड़क पर बिखरे पड़े इन रेत व गिट्टी आदि के चलते रोज दुर्घटनाएं हो रही है वाहन चालक फिसल कर गिर रहे हैं और घायल हो रहे है ताजा मामला अमेठी जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत पूरे अहलाद गाँव का है जहाँ सड़क पर बिखरी मोरंग के कारण अनियंत्रित होकर बाइक पर सवार सीमा सुरक्षा बल का एक जवान गंभीर रूप से घायल हो गया घायल अवस्था में जवान को सीएचसी मुसाफिरखाना पहुँचाया गया चिकित्सको ने जवान की हालत को गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया
क्या है प्रकरण-
मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के उत्तरपाटी गाँव निवासी सौरभ कुमार सिंह उर्फ रिंसू पुत्र स्व०धीरेंद्र प्रताप सिंह सीमासुरक्षाबल में कश्मीर में तैनात है सौरभ कुमार सिंह छुट्टी लेकर अपने गाँव उत्तरपाटी आ रहे थे तथा सौरभ के घर आने की सूचना पर बीती शाम परिवार का एक सदस्य बाइक से उनको लेने स्थानीय बाजार पहुँचा था सौरभ कुमार सिंह बाइक पर सवार होकर अपने घर आ रहे थे कि रास्ते में पूरे अहलाद गाँव के पास सड़क पर बिखरी मोरंग के कारण बाइक अनियंत्रित होने सौरभ कुमार सिंह गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गये ।
जिला अस्पताल रेफर-
घायल अवस्था में तत्काल उन्हें सीएचसी मुसाफिरखाना में उन्हें भर्ती कराया गया जहाँ चिकित्सको ने जवान की हालत को गम्भीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया ।