एक बड़ा प्रोजेक्ट लेकर प्रधानमंत्री जी आ रहे अमेठी : सीएम योगी

Update: 2019-02-28 10:42 GMT

राम मिश्रा अमेठी:प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे. मुख्यमंत्री सबसे पहले कौहार पहुंचे. जहां उन्होने आगामी 3 मार्च को प्रधानमंत्री के होने वाले कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. इसके बाद मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर ही विभागीय अधिकारी और भाजपा पदाधिकारियों के साथ बैठक की. यहां के कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री भाजपा नेता ओपी सिंह के विद्यालय पहुंचे. जहा उन्होने विद्यालय परिसर मे ही वृक्षारोपण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संवाद कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

एक दिवसीय दौरे पर राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचे मुख्यमंत्री ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा प्रधानमंत्री का 3 मार्च को यहां पर आगमन है.  यहां पर एके-47 का लेटेस्ट वर्जन रूस के साथ मिलकर के भारत उसके उत्पादन की प्रक्रिया को आगे बढ़ाना चाहता है.


एक बड़ा प्रोजेक्ट लेकर प्रधानमंत्री अमेठी आ रहे हैं. जनपद अमेठी से जुड़ी हुई अनेक परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे इसी उद्देश्य से कार्यक्रम की तैयारियो की समीक्षा करने मै और प्रदेश अध्यक्ष यहां पर आए हैं. अमेठी जो विकास की प्रक्रिया से बिछड़ गया था. वह अब तीव्र गति से विकास की प्रक्रिया में आगे बढ़ता हुआ दिखाई देगा.

Tags:    

Similar News