डिवाइडर से टकराया आईएएस संजीव कुमार मौर्य का वाहन, टक्कर से मोपेड सवार घायल
जगदीशपुर अमेठी
उप जिलाधिकारी गौरीगंज का वाहन बाइक सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया जिससे चपेट में आये वाहन सवार दो लोग घायल हो गए। वहीं घायलों को वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने एक की हालत नाजुक देख ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 731 फोरलेन हाईवे लखनऊ- वाराणसी मार्ग पर स्थित तेतारपुर गांव के नजदीक उपजिलाधिकारी गौरीगंज ट्रेनी आईएएस संजीव कुमार मौर्य की गाड़ी मोपेड सवार को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई जिससे मोपेड सवार दो लोग घायल हो गए।
वही ट्रेनी आईएएस संजीव कुमार मौर्य बाल-बाल बच गए । घायलों की पहचान सरवर 65 वर्ष व सहबाज करीब 12 वर्ष निवासी पूरबगांव (रानीगंज) कोतवाली जगदीशपुर रुप में हुई । प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो टक्कर लगने से गंभीर रूप से घायलों को एसडीम गौरीगंज वाहन से भेज कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जगदीशपुर में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर होने पर शहबाज को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया।