राम मिश्रा, अमेठी:खबर सूबे के जनपद अमेठी से है जहाँ मंगलवार की सुबह विद्युत पोल में तार जोड़ते समय करंट की चपेट में आने से एक अधेड़ की दर्दनाक मौत हो गई अधेड़ की मौत से गाँव में कोहराम मच गया वही जानकारी होने के बाद पुलिस मामले की जांच पड़ताल और अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है ।
दरअसल ये मामला मुसाफिरखाना कोतवाली अन्तर्गत बदलगढ़ पूरे उपाध्याय,गांव निवासी केशवराम का है जहाँ मामूली खराबी होने के कारण विद्युत आपूर्ति बंद थी इस पर केशवराम विद्युत पोल से तार को जोड़ रहे थे इस बीच करंट की चपेट मे आकर वह गंभीर रूप से झुलस कर नीचे आ गिरे।
आनन फानन में ग्रामीणों ने मृतक को स्थानीय सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया वही थाना प्रभारी मुसाफिरखाना ने बताया कि मृतक केशवराम बिजली का तार जोड़ रहा था जिसके चपेट में आने से उसकी मौत हो गई मृतक के परिजनों की सूचना पर शव पोस्टमार्टम को भेज अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।