राम मिश्रा/अखिलेश शुक्ला अमेठी:एसवी इंटर कालेज शुकुल बाजार अमेठी का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व विधायक और कॉंग्रेसी नेता राधेश्याम कन्नौजिया एवं एसवी इंटर कालेज के संस्थापक राम सुंदर शुक्ल ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से किया।
केवल बुनियादी सुविधाओं में बढ़ोतरी ही विकास नहीं-राधेश्याम
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व विधायक ने कहा कि ग्रामीणांचल में शिक्षा की ज्योति जलाना पुनीत कार्य है बिना शिक्षा के मनुष्य का जीवन पशुवत होता है मुख्य अतिथि ने कहा कि केवल बुनियादी सुविधाओं में बढ़ोतरी ही विकास नहीं है आज विकास शिक्षा पर आधारित है शिक्षा, तकनीकी और प्रौद्योगिकी के बल पर हम दुनिया के विकसित देशों की सूची में सबसे ऊपर हो सकते हैं उन्होंने छात्रों से कुछ कर गुजरने का आह्वान किया।
जीवन में संस्कार युक्त शिक्षा का काफी महत्व-मुकेश
वही एसवी इंटर कालेज के प्रंबधक मुकेश शुक्ला ने कहा कि जीवन में संस्कार युक्त शिक्षा का काफी महत्व होता है उन्होंने शिक्षकों से छात्र छात्राओं को बेहतर तालीम दिए जाने का आह्वान किया कार्यक्रम को विशिष्ट अतिथि ने शिक्षा की महत्वता पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं कई छात्र छात्राओं ने गीत नृत्य आदि कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया।
अखिलेश ने व्यक्त किया आगंतुकों का आभार-
वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को आशीर्वाद स्वरूप उपहार भी दिए गए मंच का संचालन मो आसिफ ने किया वही कार्यक्रम को पत्रकार मनोज त्रिपाठी,साजिद सुल्तानपुरी समेत कई अन्य लोगों ने संबोधित किया अंत में विद्यालय के अखिलेश शुक्ला ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस मौके पर एबीआरसी विक्रमादित्य तिवारी, सहित बब्बन दुबे,जय सिंह चंदेल,प्रधान जगदीश पाल,प्रधान राज कुमार चौहान,प्रधान मुल्तान अध्यापक गण में सबा परवीन,शीबा,मौलाना सफीक अहमद, प्रदुम्न मिश्रा, लवकुश मिश्रा, मो अशरफ,राहुल मौर्य हेमलता सिंह,कविता,सविता,सहित सैकड़ों अभिभावक व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।