औरैया मे विधुत विभाग और NTPC ने नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर किया जागरूक ,समय से बिजली का बिल करें जमा
बिजली का उपयोग है जरूरी तो बिजली के बिल का भुगतान करें समय से , नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनपद के विधुत विभाग व ntpc ने जनता को किया जागरूक व दिया बिजली का बिल समय से जमा करने का संदेश । जिलाधिकारी के साथ साथ ntpc समेत विधुत विभाग के आलाधिकारी और प्रशाशनिक अधिकारी रहे मौजूद । यूपी के औरैया जनपद सदर तहसील क्षेत्र के मंगलम वाटिका गेस्ट में आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर उज्ज्वल भविष्य उज्ज्वल भारत कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।
इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी समेत विधायक विधुत विभाग के आलाधिकारी समेत ntpc के आलाधिकारी व प्रशाशनिक अधिकारी जनता रही मौजूद । कार्यक्रम के दौरान नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बिजली की उपयोगिता समेत बिजली का सद्प्रयोग करने दुप्रयोग न करने व विधुत चोरी को रोकते हुए समय से बिल जमा करने का संदेश दिया गया ।
कार्यक्रम में बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली का उपयोग करते हुए व आगे अच्छी व्यवस्था के लिए चोरी न करें समय से बिल जमा करें जिससे बिजली का उत्पादन निर्बाध होता रहे । अगर बिजली का बिल नही जमा करेंगे तो बिजली उत्पादन में इसका सीधा असर पड़ेगा और बिजली संकट का भी सामना करना पड़ सकता है ।