UP : भाजपा नेता व पूर्व मंत्री डॉ आत्माराम तोमर की संदिग्ध मौत, हत्या की आशंका

सूचना पर एसपी, एएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गए।

Update: 2021-09-10 03:17 GMT

बागपत : उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में बड़ौत के बिजरौल रोड निवासी भाजपा नेता, पूर्व दर्जाप्राप्त मंत्री व पूर्व प्रधानाचार्य डा आत्मराम तोमर की गुरुवार की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उनके गले पर तौलिया लिपटा मिलने व उनकी स्कॉर्पियों गाड़ी गायब होने के कारण हत्या की आंशका भी जताई जा रही है। 

उधर इस घटना की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी, एएसपी सहित पुलिस के आला अधिकारी व डॉग स्क्वायड की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गए।

भाजपा नेता, पूर्व दर्जाप्राप्त मंत्री व जनता वैदिक इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. आत्मराम तोमर पुत्र स्वर्गीय भरत सिंह तोमर (75) मूलरूप से बिजरौल गांव के रहने वाले थे। फिलहाल वे नगर की बिजरौल रोड पर रह रहे थे। गत देर रात्रि उनकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। 

इसकी सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वहीं पुलिस प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। सूचना पर कोतवाली प्रभारी रवि रत्न सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जांच की तो डॉ. आत्मराम तोमर की स्कॉर्पियों गाडी भी गायब मिली। 


Similar News