बागपत के अख्तर अली क्यों बने धर्म सिंह? , मुस्लिम समाज को बड़ा झटका

Update: 2018-10-03 06:22 GMT

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले से एक मुस्लिम परिवार के हिंदू बनने की खबर आ रही है. कहा जा रहा है कि अख्तर अली के परिवार के साथ मर्डर की घटना घटी जिसकी सही जांच नहीं हो रही थी और इसके लिए उनका मुस्लिम समाज भी नहीं साथ दे रहा था. तो उन्होंने अपने समाज के साथ न आने से नाराज होकर हिंदू धर्म अपना लिया. 




 इस परिवार के सदस्य धर्म सिंह कहते हैं, कि धर्म परिवर्तन से पहले  "मेरा नाम अख्तर अली था. मैंने अपना धर्म बदल दिया है क्योंकि पुलिस ने हमारे मामले की उचित जांच नहीं की है. यहां तक ​​कि मुस्लिम समुदाय भी हमारे समर्थन में नहीं खड़ा था. मोदी के भारत में मुस्लिमों के साथ ठीक ढंग से व्यवहार नहीं किया जा सकता है.  मैं न्याय की मांग करता हूं ".




 बता दें कि बागपत में एक मुस्लिम परिवार के 13 सदस्यों ने हिंदू धर्म में परिवर्तित होकर हिंदू धर्म स्वीकार कर लिया है. क्योंकि पुलिस ने कथित तौर पर अख्तर अली के परिवार के एक सदस्य की मौत की उचित जांच नहीं की. जिसके चलते इस परिवार ने मुस्लिम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लिया है. 

Tags:    

Similar News