बागपत: दिन निकलते हुए बुजुर्ग महिला की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई. इस घटना के अनुसार फ़ौजी पर बुजुर्ग महिला की हत्या का आरोप लगाया जा रहा है. जमीनी विवाद को लेकर हत्या की आशंका जताई गई है. पुलिस ने शव कब्जे में लेकर भेजा मोर्चरी भेज दिया है. वहीँ कानून व्यवस्वव्था के लिहाज से गाँव में पुलिस बल तैनात किया गया है. कोतवाली बड़ौत क्षेत्र के बावली गाँव की वारदात है.