मनरेगा को लेकर रालोद नेता जयंत चौधरी ने किया यूपी और केंद्र सरकार से ये सवाल?
बागपत: राष्ट्रीय लोक दल के महासचिव जयंत चौधरी ने मनरेगा में हो रही धांधली पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. उन्होंने ये सवाल जिला प्रसाशन से मिले आंकड़े पर किये है. उन्होंने केंद्र सरकार और राज्य सरकार दोनों से इस पर जानकारी मांगी है.
जयंत चौधरी ने कहा कि मगनरेगा में बागपत जिले में 45628 मज़दूर पंजीकृत है. जिनमें से पिछले दस महीनों में 2232 को काम मिला है, जबकि 100 दिन का काम तो सिर्फ़ 7 को ही मिला है. जब कन्स्ट्रक्शन सेक्टर ठप हो गया है तो काम कहाँ से मिलेगा. उधर ईंट भट्ठे से बेरोज़गारी भी चरम पर है.
उन्होंने कहा है कि सरकार ने मनरेगा के अंतर्गत 100 दिन रोज़गारदेने की बात कही है और प्रति दिन 182 रुपये का हक़ भी दिया है. इसके वावजूद केंद्र सरकार, राज्य सरकार और सारे जनप्रतिनिधि आँखें मूँद बैठे हुए हैं. आखिर किस बात का इंतजार कर रहे है.