डरपोक बीजेपी धर्म के पीछे छिप जाती है क्योंकि बीजेपी के पास जनता के सवालों का जवाब नही है - अखिलेश यादव
Cowardly BJP hides behind religion because BJP does not have answers to public's questions - Akhilesh Yadav
बलिया मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे शामिल होने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव पहुंचे थे। दिवंगत सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव को पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि दी। उसके बाद भीखपुर गांव पहुंच कर स्व.राजेन्द्र पांडेय को भी अखिलेश यादव ने श्रद्धांजलि दी।
खबर बलिया से है।जहां पहुंचे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बयान देते हुये कहाकि धर्म राजनीति का हिस्सा नही हो सकता।अखिलेश यादव ने कहाकि बीजेपी के पास जनता के सवालों का जवाब नही है।ऐसे मे वो धर्म के पीछे छिप जाती है।अखिलेश यादव ने श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के आमंत्रण के सवाल पर कहाकि भगवान जब बुलाएंगे तो बीजेपी नही रोक पायेगी।
अखिलेशने कहा कि बीजेपी कैसे तय कर सकती है,किसको बुलाना है,किसको नही।अखिलेश यादव ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुये कहाकि ये बुलावा प्रभु राम की ओर से नही,बीजेपी की ओर से है।जब प्रभु दर्शन देने की इच्छा करेंगे तो कौन रोक पायेगा।अखिलेश यादव ने कहाकि इंडिया गठबंधन के साथ सपा पूरी जिम्मेदारी के साथ है।
अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुये कहाकि ग्राम प्रधानों के बजट का पैसा काटकर विकसित भारत का सपना पूरा नही हो सकता।अखिलेश ने कहा कि देश की सीमायें असुरक्षित हैं,नौजवान बेरोजगार है,किसानों की आय दोगुनी नही हुई।
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव बलिया मे श्रद्धांजलि कार्यक्रम मे शामिल होने पहुंचे थे।इस दौरान अखिलेश यादव ने दिवंगत सपा जिलाध्यक्ष राजमंगल यादवके घर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी।जिसके बाद उन्होने भीखपुर गांव पहुंच कर स्व.राजेन्द्र पांडेय को श्रद्धांजलि दी।