इज्जतनगर मंडल रेल मंडल में कोहरे को लेकर गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण, निरस्तीकरण और फेरों में कमी, देखिए पूरी सूची

Update: 2023-11-30 10:24 GMT

बरेली 30 नवम्बर, 2023: रेलवे प्रशासन द्वारा कोहरे के कारण परिचालनिक कठिनाइयों को देखते हुये इज्जतनगर मंडल पर गाड़ियों का आंशिक निरस्तीकरण, निरस्तीकरण एवं आवृति में कमी को निम्नवत किया जायेगा। 

आंशिक निस्तीकरण -

- प्रयागराज जं. से 01 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14723 प्रयागराज जं. भिवानी एक्सप्रेस प्रयागराज जं.-कानपुर सेन्ट्रल के मध्य निरस्त रहेगी।

- भिवानी से 02 दिसम्बर, 2023 से 01 मार्च, 2024 तक चलने वाली 14724 भिवानी-प्रयागराज जं. एक्सप्रेस कानपुर सेन्ट्रल-प्रयागराज जं. के मध्य निरस्त रहेगी।

निरस्तीकरण-

- 05 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 15059/15060 लालकुआँ-आनन्द विहार टर्मिनल-लालकुआँ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- 02 दिसम्बर, 2023 से 24 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 14615/14616 लालकुआँ-अमृतसर-लालकुआँ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- कानपुर सेन्ट्रल से 05 दिसम्बर, 2023 से 27 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 12209 कानपुर सेन्ट्रल-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- काठगोदाम से 04 दिसम्बर, 2023 से 26 फरवरी, 2024 तक चलने वाली 12210 काठगोदाम-कानपुर सेन्ट्रल एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

गाड़ियों की आवृत्ति में कमी-

- सिंगरौली/शक्तिनगर से 03, 06, 07, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 24, 27, 28, 31 दिसम्बर, 2023, 03, 04, 07, 10, 11, 14, 17, 18, 21, 24, 25, 28, 31 जनवरी, 2024, 01, 04, 07, 08, 11, 14, 15, 18, 21, 22, 25, 28 एवं 29 फरवरी, 2024 को चलने वाली 15073/15075 सिंगरौली/शक्तिनगर-टनकपुर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- टनकपुर से 02, 05, 06, 09, 12, 13, 16, 19, 20, 23, 26, 27, 30 दिसम्बर, 2023, 02, 03, 06, 09, 10, 13, 16, 17, 20, 23, 24, 27, 30, 31 जनवरी, 2024, 03, 06, 07, 10, 13, 14, 17, 20, 21, 24, 27 एवं 28 फरवरी, 2024 को चलने वाली 15074/15076 टनकपुर-सिंगरौली/शक्तिनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- छपरा से 05, 06, 07, 09, 10, 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23, 24, 27, 28, 30, 31 दिसम्बर, 2023, 03, 04, 06, 07, 10, 11, 13, 14, 17, 18, 20, 21, 24, 25, 27, 28, 31 जनवरी, 2024, 01, 03, 04, 07, 08, 10, 11, 14, 15, 17, 18, 21, 22, 24, 25, 28, 29 फरवरी, 2024 एवं 02 मार्च, 2024 को चलने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- लखनऊ जं. से 02, 03, 05, 06, 09, 10, 12, 13, 16, 17, 19, 20, 23, 24, 26, 27, 30, 31 दिसम्बर, 2023, 02, 03, 06, 07, 09, 10, 13, 14, 16, 17, 20, 21, 23, 24, 27, 28, 30, 31 जनवरी, 2024, 03, 04, 06, 07, 10, 11, 13, 14, 17, 18, 20, 21, 24, 25, 27 एवं 28 फरवरी, 2024 को चलने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- छपरा से 03, 04, 07, 08, 09, 11, 14, 15, 16, 18, 21, 22, 23, 25, 28, 29, 30 दिसम्बर, 2023, 01, 04, 05, 06, 08, 11, 12, 13, 15, 18, 19, 20, 22, 25, 26, 27, 29 जनवरी, 2024, 01, 02, 03, 05, 08, 09, 10, 12, 15, 16, 17, 19, 22, 23, 24, 26 एवं 29 फरवरी, 2024 को चलने वाली 15083 छपरा-फर्रुखाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- फर्रुखाबाद से 04, 05, 11, 12, 15, 16, 18, 19, 22, 23, 25, 26, 29, 30 दिसम्बर, 2023, 01, 02, 05, 06, 08, 09, 12, 13, 15, 16, 19, 20, 22, 23, 26, 27, 29, 30 जनवरी, 2024, 02, 03, 05, 06, 09, 10, 12, 13, 16, 17, 19, 20, 23, 24, 26, 27 फरवरी, 2024 एवं 01 मार्च, 2024 को चलने वाली 15084 फर्रुखाबाद-छपरा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- दिल्ली से 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 दिसम्बर, 2023, 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी, 2024, 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27 एवं 29 फरवरी, 2024 को चलने वाली 15035 दिल्ली-काठगोदाम एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- काठगोदाम से 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 दिसम्बर, 2023, 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी, 2024, 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27 एवं 29 फरवरी, 2024 को चलने वाली 15036 काठगोदाम-दिल्ली एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- मुरादाबाद से 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 दिसम्बर, 2023, 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी, 2024, 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27 एवं 29 फरवरी, 2024 को चलने वाली 25035 मुरादाबाद-रामनगर एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

- रामनगर से 02, 05, 07, 09, 12, 14, 16, 19, 21, 23, 26, 28, 30 दिसम्बर, 2023, 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27, 30 जनवरी, 2024, 01, 03, 06, 08, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27 एवं 29 फरवरी, 2024 को चलने वाली 25036 रामनगर-मुरादाबाद एक्सप्रेस निरस्त रहेगी।

Tags:    

Similar News