यूपी के बस्ती में बड़ा हादसा, NH-28 पर फ्लाइओवर गिरा, चार घायल, दो लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक बड़ा हादसा हो गया. जहाँ निर्माणाधीन फ़्लाइओवर गिर गया. इस हादसे में चार लोग घायल हो गये जबकि दो लोंगों के दबे होने की उम्मीद जताई गई है. राहत और बचाव कार्य जारी है. जिलाधिकारी और एसपी मौके पर मौजूद रहकर राहत बचाव कार्य की निगरानी करा रहे है./
मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 28 पर स्थित फुटहिया चौराहे पर फ्लाईओवर बन रहा था. बीते कुछ महीनों से इस ब्रिज पर लगातार काम चल रहा था. शनिवार सुबह फ्लाइओवर का लिंटल गिर गया. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, घटना में 4 लोग घायल हैं और 2 अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका है. फ्लाइओवर का लिंटल गिरने के बाद राहत और बचाव कार्य जारी है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं. मौके पर जिलाधिकारी राजेशखर, पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार समेत कई अधिकारी मौके पर पहुंचे. यातायात की स्थित सुगम करने के निर्देश देने के साथ ही घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.