धर्मेंद्र पाण्डेय बस्ती
बस्ती जिले में नाबालिग दलित बालिका से घर में घुसकर दबंग युवक ने रेप किया. इस घटना से लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया. लड़की के शोर मचाने पर परिजन दौड़े लेकिन मौके से दुष्कर्म का आरोपी फरार हो गया. आनन फानन में पुलिस को सूचना दी गई.
परिजनों ने डायल 112 और परशुरामपुर पुलिस को रात में ही फोन पर सूचना दी. पीड़ित के मुताबिक दुष्कर्मी महेंद्र सिंह ग्राम रजवापुर थाना परशुरामपुर का निवासी है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची. पुलिस दुष्कर्म पीड़िता को अपने साथ थाना लेकर गई .
सीओ हरैया एसपी सिंह ने कहा कि टीम भेजी गई है जल्द ही दुष्कर्म के आरोपी की गिरफ्तारी होगी बस्ती में हत्या लूट चोरी और रेप की घटनाओं की बाढ़ आ गई है. रात्रि में पुलिस गस्त की पोल खुल रही. बीती रात परशुरामपुर थाना क्षेत्र में रेप की सूचना मिलने के 2 घंटे बाद पुलिस मौके पर पहुंची.