UP NEWS: पेड़ पर दिखाई दिया नागों का झुंड, लोगों ने कहा साक्षात नागलोक उतर आया है।
यह अद्भुत मामला बस्ती जिले के अजगैवा जंगल गांव का है।
बस्ती जिले के गौर थाना क्षेत्र के अजगैवा जंगल में उस समय अफरा तफरी मच गई, जब एक पेड़ पर एक नहीं दो नहीं बल्कि कई जहरीले नाग विचरण करते हुए दिखाई दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हैरानी की बात यह है कि ये पेड़ चन्दन का नहीं बल्कि एक जंगली पेड़ है।
एक दर्जन से अधिक सांप हैं पेड़ पर
एक पेड़ की डाली पर लगभग एक दर्जन से अधिक नाग फन फैलाकर बैठे हुए हैं और फुंफकार भर रहे हैं। नागों के इस रूप को देख कर स्थानीय लोगों की रूह कांप गई। किसी की भी इतनी हिम्मत नहीं हुई की वह पेड़ के पास भी जा सके। नजारा देख कर ऐसा लग रहा है जैसे यह कोई पेड़ नहीं बल्कि नागलोक हो।