भदोही: 2 भतीजों ने चाचा की हॉकी से पीट-पीट कर की हत्या
एसपी राम बदन सिंह ने बताया कि महावीर प्रजापति का अपने भतीजों से ज़मीन को लेकर एक मुकदमा दो साल से चल रहा है.
भदोही. उत्तर प्रदेश के भदोही शहर कोतवाली क्षेत्र के लालीपुर में 2 भतीजों ने बुधवार को अपने सगे चाचा को हॉकी से पीट-पीट कर कथित तौर पर मार डाला. पुलिस के मुताबिक, मामला शहर कोतवाली इलाके की मोढ चौकी के अंतर्गत लालीपुर का है. महावीर प्रजापति (50) क्षेत्रीय लेखपाल से मिलकर वापस घर लौट रहे थे.
पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह ने बताया कि महावीर प्रजापति का अपने भतीजों से ज़मीन को लेकर एक मुकदमा दो साल से चल रहा है. प्रजापति जब लेखपाल से मिलकर लौट रहे थे. रास्ते में उनके भतीजों शंकर और शिव ने हाकी से उन्हें पीट-पीट कर मार डाला और फरार हो गए. उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर दोनों भतीजों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है. उनकी गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.