भदोही. यूपी के भदोही (Bhadohi) जनपद की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा (MLA Vijay Mishra) के भतीजे मनीष मिश्रा (Manish Mishra) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया. विधायक विजय मिश्रा पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़िता को धमकाने और पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडे की भाई की हत्या के मामले समेत अन्य मामलों में ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा आरोपी है. मनीष मिश्रा डीघ ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख हैं. गोपीगंज कोतवाली पुलिस ने मनीष मिश्रा को गिरफ्तार किया.
भदोही. यूपी के भदोही (Bhadohi) जनपद की ज्ञानपुर विधानसभा सीट से बाहुबली विधायक विजय मिश्रा (MLA Vijay Mishra) के भतीजे मनीष मिश्रा (Manish Mishra) को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया. विधायक विजय मिश्रा पर दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराने वाली पीड़िता को धमकाने और पूर्व सांसद गोरखनाथ पांडे की भाई की हत्या के मामले समेत अन्य मामलों में ब्लॉक प्रमुख मनीष मिश्रा आरोपी है. मनीष मिश्रा डीघ ब्लॉक से ब्लॉक प्रमुख हैं. गोपीगंज कोतवाली पुलिस ने मनीष मिश्रा को गिरफ्तार किया.
पुलिस ने बताया कि मनीष मिश्रा पर अभी तक कुल 18 मुकदमे दर्ज रहे हैं. पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वाराणसी के जैतपुरा थाना में रेप पीड़िता के द्वारा धमकाने के दर्ज मुकदमे के मामले में वाराणसी पुलिस ने हुक्म तहरीरी दी थी. जिसके बाद भदोही जिले की गोपीगंज कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विधायक विजय मिश्रा के भतीजे मनीष मिश्रा को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के दौरान मनीष मिश्रा के पास से एक कार और 9 लाख 65 रुपये बरामद किए गए हैं.