भदोही में चौथी बार फरार हुई चार बच्चों की मां, गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म, पति ने दी तहरीर
भदोही। गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के रामपुर घाट निवासी लक्ष्मण वर्मा पुत्र मोतीलाल वर्मा ने कोतवाल के के सिंह को तहरीर देकर बताया कि मेरी पत्नी बीते एक सप्ताह से चार बच्चों के साथ घर से गायब है। काफी खोजबीन के बाद भी उसका पता नहीं चल पाया।
बताया जाता है कि एक सप्ताह पूर्व पति पत्नी में किसी बात को लेकर अनबन भी हुई थी। उसके बाद से ही पत्नी बच्चों के साथ गायब है। काफी ढूंढने के बाद जब नहीं मिली तो थक हार के पति ने पुलिस से पत्नी की बरामदगी की मांग की है।
वहीं दूसरी तरफ बताया जाता है कि इसके पूर्व भी तीन बार पत्नी भाग चुकी है। लेकिन गांव के लोगांे ने पंचायत करा कर मामला सुलह कराया था। अभी वह पति के साथ रह रही थी। चौथी बार पत्नी के भागने से गांव में भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। ऐसा मानना है कि उसे कुछ लोगों ने ज्ञानपुर रोड रेलवे स्टेशन पर देखा था।