फैसल खान : बिजनौर मे सड़क हादसे पर हमारे चैनल के माध्यम से पूरी स्टोरी कवरेज की गईं है। स्टोरी बनाने का कारण सिर्फ यह है की लोगो को आगे समझ आये और यातायात नियमों के अनुसार वाहन का प्रयोग करे आपका जीवन परिवार के लिए महत्वपूर्ण है।
सड़क दुर्घटना जिले के लिए एक बड़ी समस्या बन गई है। सड़क दुर्घटना के कारण कई लोग काल के गाल में समा चुके हैं। फिर भी सड़क दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रहा है। इसका सबसे बड़ा कारण सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करना बताया जाता है। कई सड़क दुर्घटनाओं में बिना हेलमेट, सीट बेल्ट आदि नहीं लगाने की वजह से दुर्घटना घटी है।
तो कहीं चालकों की लापरवाही के कारण भी दुर्घटना के शिकार हुए हैं, जिससे काफ़ी मौत हो चुकी। 15 अक्टूबर से अब तक ज़िलें मे 151 मोते हों चुकी है अगर हादसे की बात करे तो 300 से ज्यादा सड़क हादसे हों चुके है जिसमे काफ़ी लोग विकलांग तक हों चुके है।
अगर बात करे पुलिस की तो लगातार चेकिंग अभियान चला करोड़ो के चालान कर शिक्षा देने का काम भी कर रही है लेकिन बिजनौर की जनता समझ नहीं पा रही है पूरी स्टोरी देख खबर पर कमेंट जरूर करना।