बिजनौर: हिरण के मीट के साथ 4 शिकारी गिरफ्तार, हथियार भी बरामद

Update: 2020-07-18 10:20 GMT

फैसल खान 

बिजनौर की मंडावली पुलिस ने हिरण के मांस के साथ चार शिकारियों को गिरफ्तार किया है यह सभी बिजनौर जनपद के रहने वाले हैं. इनके पास से शिकार में प्रयुक्त बंदूक और तमंचे चाकू भी बरामद हुए है.

मंडावली पुलिस को चेकिंग के दौरान चार शिकारी पकड़ में आए हैं इन शिकारियों के पास से पुलिस को 40 किलो हिरण का मांस और शिकार के दौरान इस्तेमाल होने वाली बंदूक एक तमंचा और दो धारदार हथियार भी बरामद हुए हैं. पुलिस के अनुसार यह सभी स्थानीय गांव जटपुरा बोंडा के रहने वाले हैं और काफी समय से शिकार करने की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे.

पुलिस के मुताबिक रात में चेकिंग के दौरान पुलिस ने इनको जंगल की ओर से आते थे शक होने पर जब इनकी तलाशी ली तो इनके पास से हथियार के साथ साथ 40 किलो मांस भी बरामद हुआ. पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उनके द्वारा हिरण का शिकार किया गया था और यह उसी का मांस है पुलिस ने चारों शिकारियों का संबंधित धाराओं में चालान करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Tags:    

Similar News