बिजनौर: पुलिस ने दो लाख की मोटरसाइकिल से 20000 की लूट करने वाले चार लोगों को किया गिरफ्तार

Update: 2020-02-11 13:41 GMT

रिपोर्ट:-फैसल खान

बिजनौर। बिजनौर पुलिस ने दो लाख की मोटरसाइकिल से 20000 की लूट करने वाले आइटीबीपी के जवान को उसके तीन साथियों के साथ गिरफ्तार किया है इनके पास से पुलिस ने लूटी गई मोटरसाइकिल और 8500 और एक मोबाइल भी बरामद किया है लूट में शामिल आइटीबीपी का जवान असम के गुवाहाटी में तैनात है।

पुलिस ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि डेढ़ माह पहले बियर की दुकान के सेल्समैन सुनील कुमार से चार बदमाशों ने शाम को घर लौटते समय ₹20000 और मोबाइल सहित उसकी मोटरसाइकिल लूट ली थी लूट के बाद से पुलिस बदमाशों की तलाश में लगी थी पुलिस ने लूट में शामिल आईटीबीपी के जवान विनोद जो असम के गुवाहाटी में तैनात है और बिजनौर के गांव महल की का रहने वाला है।

इसने अपने तीन साथियों अंकुल राहुल और शुभम के साथ मिलकर लूट की घटना को अंजाम दिया था इसमें खास बात की थी कि जिस मोटरसाइकिल से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था इस मोटरसाइकिल की कीमत 200000 हैं जो केटीएम कंपनी की है मोटरसाइकिल अलग स्टाइल में होने की वजह से ही यह बदमाश पकड़ में आए हैं पुलिस ने पकड़े गए चारों बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।


Tags:    

Similar News