सिगांपुर से बिजनौर आया युवक की जांच में नहीं हुई कोरोना वायरस की पुष्टि
वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां उसकी थर्मल स्केनिंग हुई थी।
बिजनौर। कोरोना वायरस का संदिग्ध मानते हुए जिला अस्पताल में भर्ती कराया युवक पूरी तरह स्वस्थ है। सीएमओ का कहना है कि लखनऊ स्थित केजीएमयू में हुई जांच में कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है। जांच के संबंध में लखनऊ स्थित लैब से फोन पर सीएमओ को यह जानकारी मिली है।
बतादें कि नूरपुर क्षेत्र का युवक सिंगापुर से करीब छह दिन पूर्व ही भारत आया था। वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरने के बाद वहां उसकी थर्मल स्केनिंग हुई थी। इसके बाद वह अपने घर पहुंचा। बुधवार को उसे बुखार, नजला और खांसी की शिकायत हुई। इसकी सूचना केंद्र सरकार द्वारा जारी नंबरों पर खुद युवक ने ही दी थी।
इसके बाद सीएमओ विजय कुमार यादव ने रेपिड रेस्पांस टीम को नूरपुर भेजकर युवक को जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया। उसका ब्लड नमूना जांच के लिए लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) भेजा गया था।