डीजी कारागार IPS एस एन साबत का बिजनौर दौरा
DG Prisons IPS SN Sabat's visit to Bijnor
आज पुलिस महानिदेशक/महानिरीक्षक कारागार प्रशासन एवं सुधार सेवाएं, उत्तर प्रदेश, लखनऊ एस एन साबत के कर कमलों द्वारा जिला अधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन एवं पुलिस अधीक्षक डॉ प्रवीण रंजन सिंह की उपस्थिति में जिला कारागार बिजनौर के प्रांगण में नवनिर्मित शहीद स्मृतिका एवं महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री शचींद्रनाथ बक्शी की प्रतिमा का अनावरण किया गया।
तत्पश्चात उनके द्वारा कारागार के चिकित्सालय परिसर में फल वाटिका का उद्घाटन एवं वाटिका में वृक्षारोपण किया गया। निरीक्षण के दौरान कारागार में निरुद्ध बंदिया द्वारा देश प्रेम से संबंधित सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये।
पुलिस महानिदेशक कारागार ने बंदियो को संबोधित करते हुए कारागार में चल रहे कौशल विकास कार्यक्रमों का अधिकाधिक संख्या में लाभ प्राप्त करने का आवाहन किया। इस अवसर पर अधीक्षक कारागार डॉ अदिति श्रीवास्तव, चिकित्सा अधिकारी डॉ महेंद्र सिंह एवं डॉ कृष्णकांत राहुल, करपाल रविंद्र नाथ सहित अन्य अधिकारी/ कर्मचारी गण उपस्थित रहे।