फैसल खान बिजनौर
बिजनौर जिले में कस्बा मंडावर के रहने वाले अस्सी वर्षीय अब्दुल हमीद अपने हाथो से चाक पर दिये बनाने का काम कर रहे हैं। साथी हिंदू मुस्लिम एकता का संदेश भी दे रहे हैं। ये उनका पुस्तैनी काम है। उनके पूर्वज भी ये काम करते आये है।
अब्दुल हमीद दिये बनाने में व्यस्त है उनका कहना है कि मेरे दिये हिन्दू भाई दीपावली के लिये खरीदते है। हमे कभी हिन्दू भाई ने ये नही कहा कि तुम मुस्लिम हो। हमेशा मेरे दृारा तैयार मिट्टी के बर्तन भी हिन्दूओ की पसंद होती है। बुजुर्ग का कहना है मेरे बच्चे अब इस काम को करने से मना करते है।
बच्चों का कहना है कि जब आपको मजदूरी तक इस पेसे से नही निकल पाती तो क्यों करते हो यह काम। दिये बनाने के लिए मिट्टी मंडावर में नही मिल पाती इसलिए वह किलोमीटर दूरी से महंगी मिट्टी खरीद कर लाते हैं।
बुजुर्ग कहते हैं मैं मेहनत करता हूँ और मुझे खुशी जब मिलती है जब मेरे बनाये दियो से हिन्दू भाईयो की दीपावली प्रकाशमय होती है।