बिजनौर में शराब के नशे में धुत पुलिस कर्मी ने रौंदा

Update: 2020-07-15 10:10 GMT

 फैसल खान / बिजनौर

 बिजनौर में शराब के नशे में धुत पुलिसकर्मी ने सड़क किनारे खड़ी फलों की रेहड़ी को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें रेहड़ी लगाने वाले रेहड़ी विक्रेता को गंभीर चोटें आई है। जिन्हें राहगीरों द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

दरअसल बिजनौर में आज नजीबाबाद प्राइवेट बस स्टैंड के पास सड़क किनारे फलों की रेहड़ी लगी हुई थी। तभी अचानक से शराब के नशे में धुत एक पुलिसकर्मी अपने चार पहिया वाहन में सवार होकर गुजर रहा था तभी नशे की झोंक में पुलिस कर्मी अपने वाहन से रेहड़ी वालो को रौंदता हुआ चला गया। जिसमें रेहड़ी विक्रेता तेज रफ्तार कार की चपेट में आ गए और गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें राहगीरों द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वही मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई और सूचना मिलने पर स्थानीय चौकी पर तैनात पुलिसकर्मी भी मौके पर आ गए। जिसके बाद पुलिस व लोगों ने मामला शांत कराया और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। उधर लोगो का आरोप है कि पुलिस कर्मी शराब के नशे में धुत था जिस कारण यह हादसा हुआ है।

Tags:    

Similar News