बिजनौर: -कपड़े की दुकान में आग लग जाने के कारण आसपास में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। दुकान में लगी आग से धू-धू कर दूकान जलने लगी। इस आग ने आसपास की दुकानों लिया चपेट में, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया। डीएम व एसपी मौके पर पहुंच गए है।
जनपद बिजनौर के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के कल्लू गंज मार्केट में दास क्लॉथ हाउस में आग लग गई। आग लगने से दुकानदारों व सामान खरीदने आए ग्राहकों में अफरा-तफरी मच गई। कुछ ही समय में आग ने पूरी दुकान को अपने कब्जे में ले लिया।आग इतनी तेज थी की दुकान की ऊपर के मंजिलें व नीचे के मंजिलें में आग की लपटें बाहर तक निकल कर आ रही थी।
देखते देखते ही आग की लपटो ने आस पास की दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया,आग की भयावहता को देखते हुए जनपद बिजनौर के सभी फायर ब्रिगेड को मौके पर पहुचने की सूचना दी गई घंटो की मशक्कत के बाद बमुश्किल से आग पर काबू पाया गया, घटना की सूचना पर डीएम व एसपी बिजनौर मौके पर पहुचे और घटना का जायजा लिया फिलहाल इस अग्निकांड में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है।