आकाशीय बिजली गिरने से मासूम बच्चे की मौत

Update: 2020-09-05 15:18 GMT

फैसल खान 

बिजनौर। जनपद के किरतपुर क्षेत्र में आज अचानक से हुई तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक मासूम 7 साल के बच्चे की मौत हो गई है। इस मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। आकाशीय बिजली गिरने के कारण घर की दीवार में दरार भी पड़ गई। साथ ही घर में लगा इनवर्टर भी कई टुकड़ों में बिखर गया है।

किरतपुर के मोहल्ला अंसरियान में आज शाम आकाशी बिजली के साथ हुई तेज बारिश से एक 7 वर्षीय अम्मार नाम के बच्चे की मौत हो गई।पता चला है कि बच्चा अकाशीय बिजली के दौरान अपने छत पर खेल रहा था ।तभी अचानक से जोरदार बिजली कड़कने की आवाज आई और घर में रखा इनवर्टर भी कई हिस्सों में टूट कर बिखर गया। साथ ही घर की दीवार में भी दरार आ गई।

जब बच्चा छत के नीचे नहीं आया तो घर वालों ने ऊपर जाकर देखा तो बच्चा बेहोशी की हालत में परिजनों को मिला। जब परिजन उसे डॉक्टर के यहां लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने बताया कि बच्चे की मौत हो चुकी है। इस घटना के बाद मृतक बच्चे के घरवालों का रो रो कर बुरा हाल है। उधर इसकी सूचना जिला प्रशासन के आला अधिकारियों को दे दी गई है। लेकिन अभी तक कोई भी आला अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा है।

Tags:    

Similar News