बिजनौर में पुजारी की पीट पीट कर हत्या

Update: 2022-08-06 06:25 GMT
बिजनौर में पुजारी की पीट पीट कर हत्या
  • whatsapp icon

 बिजनौर के शेरकोट थाना क्षेत्र में एक मंदिर में रह रहे परिवार को अज्ञात लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया और परिवार के मुखिया पुजारी की बुरी तरह लाठी-डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी। घटना सुबह करीब 4 बजे की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर डीएम और एसपी ने पुलिस बल सहित मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया।

एसपी दिनेश सिंह ने तीन टीम गठित कर अज्ञात लोगों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए हैं। मरने वाला व्यक्ति बेगराम मनोकामना मंदिर में पुजारी था जो करीब 20 वर्षों से अपने परिवार सहित मन्दिर में रह रहा था। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मंदिर के पुजारी बेगराम की हत्या किस कारणों से की गई है फिलहाल पुलिस के आला अधिकारी जाँच पड़ताल में जुटे हुए हैं।

Tags:    

Similar News