बिजनोर में पुलिस पर पथराव, पुलिस कर्मियों की आंख में डाला मिर्च पाउडर

Update: 2020-09-17 07:22 GMT

फैसल खान बिजनौर

मान्य उच्च न्यालय हाई कोर्ट के नोटिस पर घर पर समन तामील कराने गए पुलिस टीम पर घर की महिलाओ व् कई लोगो ने पुलिस को घेर कर पथराव कर दिया और इतना ही नहीं महिलाओ ने पुलिस कर्मियों की आंख में मिर्च पाउडर भी डाला इस हादसे में एक एसएसआई चोटिल हो गया. फ़िलहाल पुलिस ने पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि दर्जन भर पथरबाज़ आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

ये पूरा मामला है बिजनौर के अलीनगर का जहाँ पर बीती रात पुलिस टीम हाई कोर्ट इलाहाबाद के आदेश हेबियस कॉपर्स रिट के संबन्ध में मुल्ज़िम के घर हाई कोर्ट के समक्ष पेश होने के संबंध में समन तामील कराने गयी थी. की इसी दौरान मुल्ज़िम के परिवार वालो ने पथराव कर दिया और इतना ही नहीं घर के महिलाओं ने मिर्च पाउडर पुलिस कर्मियो की आंख में झोक दिया.

बमुश्किल पुलिस मौका ए वारदात से निकल कर आई भारी फोर्स ले जाने के बाद पुलिस ने पांच को रंगे हाथ गिरफ्तार कर संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर दर्जन भर पत्थर बाज़ लोगो के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है /फ़िलहाल पुलिस ने गाँव में भारी फोर्स तैनात कर दी है. 

Tags:    

Similar News