फैसल खान
बिजनौर के धामपुर में युवक का पड़ोस की एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि जब उसे प्रेमिका के निकाह की खबर मिली तो वह मोहब्बत में खुद को विफल होता देख जीवन खत्म करने के इरादे से मोबाइल टावर पर जाकर चढ़ गया।
युवक के मोबाइल टावर पर चढ़ने की भनक लगते ही मोहल्लेवासियों की भीड़ जमा हो गई। युवक का कहना था कि उसकी प्रेमिका का निकाह दूसरे युवक से हो गया है। इसलिए उसके जीने का अब कोई मकसद नहीं रह गया है।पुलिस के काफी प्रयास के बाद युवक को नीचे उतारा गया और उसको थाने ले गई।