बिजनौर में युवक को ट्रक ने कुचला, लेकिन ऐसा दर्दनाक हादसा अपने नहीं देखा होगा, कमजोर दिल वाले तस्वीरें न देखें अंदर

Update: 2020-03-07 04:13 GMT

फैसल खान बिजनौर

 ससुराल जा रहे युवक को ट्रक ने कुचल दिया गया है. जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. पीछे बाइक पर बैठी पत्नी और मासूम बच्ची भी घायल हो गई. घटना के बाद हाहाकार मच गई. 



दरअसल यह पूरा मामला बिजनौर के थाना चाँदपुर क्षेत्र का है. नौगांवा सादात जिला अमरोहा का रहने वाला युवक कपिल अपनी पत्नी किरण व मासूम बच्ची भावना 1वर्ष को बाइक पर सवार होकर ग्राम लुहारपुरा अपनी ससुराल महावीर सिंह के यहां जा रहे थे.


जैसे ही वे ग्राम पृथ्वीपुर के निकट नहर के पास पहुँचे तो बाइक सवार को ट्रक ने कुचल दिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई और पीछे बैठे पत्नी व मासूम बच्ची घायल हो गई.सूचना पर पहुँची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया और ट्रक को थाने ले गई. घटना से मृतक की ससुराल में कोहराम मच गया.

Tags:    

Similar News