फैसल खान
बिजनौर। शुगर मिल में मशीन में अचानक से करंट आ जाने के कारण एक मजदूर की मौत हो गई है। इस मौत के बाद शुगर मिल प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक का पंचनामा भरकर युवक के शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया है।उधर इस हादसे के बाद मृतक मजदूर के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।
बिजनौर स्योहारा के अवध शुगर मिल में इससे पहले भी कई बार मजदूरों की लापरवाही के चलते मौत हो चुकी है। इसके बावजूद भी मिल प्रशासन द्वारा लगातार लापरवाही के मामले सामने आते रहे हैं।इसी कड़ी में आज एक और मजदूर की शुगर मिल के मशीन में करंट आने के कारण मौत हो गई।
पता चला है कि मजदूर दिनेश गांव शुमाल खेड़ी का रहने वाला था और मजदूरी के लिए शुगर मिल में काम कर रहा था। लेकिन आज अचानक से मशीन में करंट आने के कारण दिनेश की करंट से मौत हो गई है।इस घटना के बाद मृतक के घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है।