जिला महिला अस्पताल भृष्टाचार की भेंट चड़ा ,खुले आम चलता है अबैध वसूली का धंधा जानिए

Update: 2022-09-16 06:17 GMT

बदायूँ जिला अस्पताल भृष्टाचार की भेंट चड़ चुका है अधिकारी जान कर भी अन्जान वने वैठे है और भृष्ट कर्मचारियों पर कोई कार्यवाही नहीं करते है ।

हम बता दें कि अस्पताल में लम्बे समय से प्रशूताओं से खुले आम अवैध वसूली की जाती है जिसका लगातार वीडियो भी वायरल होते रहे है लेकिन यहाँ के जिम्मेदारों के जूँ भी नहीं रेंगती है । सरकारी जिला महिला अस्पताल घूँस खोरी का चर्चा का विषय वना हुआ है । यहाँ जिम्मेदारान वदनामी का चोला ओड़े वैठे है ।

अभी चार दिन पूर्व में भी वीडियो वायरल हो रही थी जो सोशल मीडिया व अखबारों में सुर्खियाँ बटोर रहे थे । और भृष्ट घूँस खोरों पर कोई कार्यवाही नहीं की गयी थी ।

इसके वाद फिर से वीडियो में महिलाएँ अपना दर्द बयाँ कर रहीं है कि हमसे डिलीवरी के नाम पर 6 -6 हजार रुपये लिए गये है । लेकिन इतने पर भी अधिकारी कानों में तेल डाले वैठे है।

इस सम्बन्ध में असपताल की सी एम एस से वात करनी चाही तो वह कैमरे के सामने वोलने से मना दिया ' । अव देखना यह होगा कि घूँस खोरों पर कव कार्य वही होती है या फिर यूँ ही चलता रहेगा ।

Tags:    

Similar News