बदायूं में दो किसानों के बीच लगी अनोखी शर्त

Update: 2022-03-09 05:29 GMT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव सोमवार की शाम यानी 7 मार्च से संपन्न हो चुका है। वोटिंग के बाद एग्जिट पोल भी जारी हो गए है और 10 मार्च को नतीजे भी आ जायेंगे। लेकिन इन सब के बीच बदायूं जिले के शेखुपुर विधानसभा के गांव बिरियाडांडी से पंचायत का एक पत्र वायरल हो रह है, इस पत्र में गांव के दो किसानों के बीच एक अजीब सी शर्त लगी है।

गांव के निवासी विजय सिंह ने शेर अली से शर्त लगाई है कि यदि भाजपा की सरकार आती है तो वो शेर अली का चार बीघा खेत एक साल तक जोतेंगे तो वहीं यदि शेर अली की समर्थित पार्टी सपा जीतेगी तो वो विजय सिंह की चार बीघा खेत को जोतेंगे यह एग्रीमेंट एक साल के लिए हुआ है।

इस पत्र पर बकायदे बारह गवाहों के हस्ताक्षर हुए हैं और यह पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

रिपोर्टर : सत्यपाल सिंह कौशिक (Special Coverage News)

Tags:    

Similar News