बसपा के पूर्व विधायक हाजी अलीम गाजी की गोली लगने से मौत, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस
बुलन्दशहर जनपद के सदर विधानसभा के पूर्व बसपा विधायक हाजी अलीम गाजी की आज मौत की खबर आ रही है उनके निधन से बुलन्दशहर में शोक की लहर दौड़ गई. निवास स्थान पर समर्थकों और मिलने वालों का ताँता लगा हुआ है. पुलिस आला अधिकारियों के साथ फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस टीम को कमरे में गोली लगा शव मिला है. वहीं कमरे में शव के पास पिस्टल भी मिली है. पुलिस के अनुसार जांच के बाद ही कुछ साबित हो पाएगा.
हाजी अलीम गाजी सदर विधानसभा से दो बार बसपा का प्रतिनिधित्व किया है. यकायक हुए निधन से समर्थकों शोकाकुल है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. दो बार से बुलन्दशहर सदर विधानसभा से बसपा विधायक रहे थे, पहली बार 2002 मे विधायक बने थे.
हाजी अलीम बसपा के मज़बूत नेता माने जाते थे. घर पर 4 दिन बाद कल बाहर से आए थे. मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.विधायक अपने कमरे में अकेले थे.