अपराध की दुनिया में सक्रिय विशाल को अनूपशहर पुलिस ने लूट के मुकद्दमें में किया गिरफ्तार

Update: 2018-09-16 07:02 GMT

लगभग 13 वर्षों से अपराध की दुनिया में सक्रिय विशाल पुत्र हज़ारीलाल निवासी कोतवाली अनूपशहर ज़िला बुलन्दशहर को पुलिस ने लूट के मुकद्दमें में गिरफ़्तार किया है. अपराधी गिरफ़्तारी के समय अत्यधिक शराब के नशे में था. सुप्रीम कोर्ट जो मॉब लॉंचिंग ( mob lynching ) पर चिंतित है उस स्थिति को CO अनूपशहर व इंस्पेक्टर अनूपशहर ने बड़ी सूझबूझ से बचाया. 


 बुलन्दशहर पुलिस का यह सराहनीय कार्य रहा है. अनुपशहर निवासी प्रदेश एक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और DGP यूपी ओपी सिंह से अनुरोध करते है कि ऐसे क्षेत्राधिकारी व कोतवाल को पुरस्कृत किया जाए. 


गिरफ्तार आरोपी का आपराधिक इतिहास 




 आरोपी शराब पिए हुए था जसी समय गिरफ्तार किया. मेडिकल रिपोर्ट के अनुसार आरोपी अत्यधिक नशे में था. देखिये मेडिकल रिपोर्ट 




 



Tags:    

Similar News