बुलंदशहर में भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आजाद का काफिले पर हमला की बात समाने आई है. कहा तो यह भी जा रहा है. बुलंदशहर में 6 राउंड फायरिंग की खबर भी मिल रही है. इसमें उनके समर्थित उम्मीदवार भी घायल हुआ है.
यह मामला बुलन्दशहर नगर का है जहां आज ही यामीन के समर्थन में चंद्रशेखर आज़ाद जनसभा संबोधित करने बुलन्दशहर पहुंचे थे. बुलंदशहर में चंद्रशेखर की रैली ने सबको चौंकाया है.पूरा नुमाइश मैदान ठसाठस भरा था. स्थानीय पत्रकारों का आकलन 25 हजार भीड़ थी. आजाद समाज पार्टी चुनाव मैदान में है. जिसके हाजी यामीन है.
वहीँ .बुलन्दशहर उपचुनाव में AIMIM के सदर विधानसभा प्रत्याशी दिलशाद अहमद पर जानलेवा हमला हुआ है. दिलशाद ने आज़ाद समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी यामीन के समर्थकों पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगाया.
घटना के बाद AIMIM समर्थकों में भारी रोष, कार्रवाई के लिए पुलिस के आला अधिकारियों से मुलाक़ात करने पीड़ित प्रत्याशी निकले. मारपीट के साथ फ़ायरींग का भी आरोप लगाया है. फिलहाल उम्मीदवार अपनी रिपोर्ट लिखाने के लिए अधिकारीयों से मिलने गये है.