UP Police : बुलंदशहर के थाना पहासू में तैनात दरोगा संजय यादव का एक्सीडेंट में निधन

बुलंदशहर के थाना पहासू में तैनात दरोगा संजय यादव की एक्सीडेंट में मौत हो गयी है.

Update: 2022-04-20 06:58 GMT

बुलंदशहर : यूपी पुलिस से एक बड़ी दुखद खबर सामने आ रही है. बुलंदशहर के थाना पहासू में तैनात दरोगा संजय यादव की एक्सीडेंट में मौत हो गयी है. मिल रही जानकारी के मुताबिक, तफ्तीश के एक मामले में पहासू से सोमना रोड की तरफ एक गांव में जा रहे थे तभी कस्बा पहासू में सोमनाथ रोड पर तेज गति से आ रहे एक डंपर ने मोटरसाइकिल को मार दी जोरदार टक्कर दरोगा संजय यादव की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गयी. 

दरोगा संजय यादव बुलंदशहर के थाना पहासू में तैनात थे. 2013 बैच के बताए जा रहे हैं.

Tags:    

Similar News