किसान आंदोलन में ड्यूटी दे रहे जवानों के साथ हुआ हादसा, दो पीएसी की जवानों की मौत कई घायल

Update: 2021-02-02 08:00 GMT

बुलंदशहर जिले किसानों के लिए ड्यूटी में लगाये गए पीएसी के जवानों पर बैरिकेडिंग तोड़कर कैंटर चढ़ गया जिसमें पीएसी 38 बटालियन अलीगढ़ के दो जवानों की मौत हो गई है जबकि कई जवान घायल है. 

दोनों मृतक जवान गाज़ियाबाद जिले के निवासी हैं. हादसे में मरने वाले दोनों जवानों के नाम प्रवीण और हादसे में कई जवान घायल हुए है. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे से पुलिस महकमे में मातम छा गया है. यह हादसा सिकन्द्राबाद ओधोगिक क्षेत्र में चार नम्बर बेरिकेडिंग पर हुआ है . 

मिली जानकारी के मुताबिक, किसान आंदोलन (Farmers Protest) के चलते इन जवानों की ड्यूटी हाईवे पर लगाई गई थी, जहां इन्होंने अस्थायी टैंट लगा लिया था. हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ और दोनों मृतक जवान गाजियाबाद के रहने वाले बताए जा रहे हैं. जिस वक्त हादसा हुआ एक दर्जन जवान तैनात थे.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा, "बुलंदशहर के सिंकदराबाद इलाके में एक ट्रैक और टैंकर आपस में टकरा गये. जिसे बाद टैंकर नियंत्रण खोकर कैंप पर चढ़ गया, जिसमें दो पीएसी के जवानों की मौत हो गई है."

राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर दु:ख प्रकट किया है. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री कार्यालय ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएसी के दो जवानों की मौत पर शोक व्यक्त किया है.

Tags:    

Similar News