बुलन्दशहर के सिकन्द्राबाद औधोगिक क्षेत्र स्तिथ महावीर ट्रांसमिशन कंपनी में सिलेंडर फटने से धमाका, आधा दर्जन मजदूर घायल
बुलन्दशहर: सिकन्द्राबाद औधोगिक क्षेत्र स्तिथ महावीर ट्रांसमिशन कंपनी में सिलेंडर फटने से धमाका हुआ. सिलेंडर धमाके की चपेट में आधा दर्जन मज़दूर आये है. कई मजदूरों की हालत नाजुक बताई गई है. सभी को हायर सेंटर रेफर किया गया . सीओ सिकन्द्राबाद, और सिकन्द्राबाद थाना प्रभारी भारी पुलिसबल के साथ पहुंचे मौके पर मौजूद है.
पुलिस के मुताबिक बिना मानकों के कंपनी में कार्य किया जा रहा था. पुलिस ने कंपनी के 3 सुपरवाइजर हिरासत में भी ले लिए है. कंपनी प्रशासन मामले को दबाने में लगा था. बिना पुलिस को जानकारी दिए ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद कंपनी से हादसे के सभी साक्ष्य हटाए जा रहे थे. कंपनी के बाहर कंपनी के नाम का कोई भी बोर्ड भी नहीं लगा था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में लगी हुई है.