उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के पूर्व सांसद कमलेश वाल्मीकि की संदिग्ध परिस्थतियों में मृत्यु हो गई । उनका शव खुर्जा स्थित उनके आवास पर एक कमरे में पड़ा मिला। पुलिस क्षेत्राधिकारी गोपाल सिंह ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि श्री वाल्मिकी का शव उनके खुर्जा बुर्ज उस्मान ईदगाह रोड पर स्थित आवास से बरामद किया गया। उनकी मौत की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस की शुरुआती जांच के अनुसार, कमलेश की मृत्यु हार्ट अटैक से हुई। हालांकि,अभी पड़ताल की जा रही है और पोस्टमॉर्टम के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी।