बुलंदशहर में पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक इनामी बदमाश घायल

Update: 2018-08-27 03:11 GMT

बुलन्दशहर: रक्षाबंधन के मद्देनजर चेकिंग में लगी सिकन्द्राबाद पुलिस की देर रात बदमाशों से मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में बदमाशों की ओर से कई राउंड हुई फायरिंग, बदमाशों की गोली से  सिकन्द्राबाद कोतवाली प्रभारी, अवनीश गौतम बाल-बाल बचे।


बुलन्दशहर की सिकन्द्राबाद पुलिस की एनएच 91 के गुलावठी रोड़ अंडरपास के पास मुठभेड़ हुई। पुलिस की ओर से भी जवाबी कार्यवाही में कई राउंड फायरिंग हुई. 50 हज़ार के इनामी सोनू को पुलिस की गोली लगी। इनामी सोनू अपने साथी के साथ बाइक पर सवार होकर सिकन्द्राबाद में हत्या की घटना को अंजाम देने आया था, इनामी पर लगभग एक दर्जन संगीन मामले दर्ज बताए जा रहे हैं।


इनामी का साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया, पुलिस इलाक़े में नाकाबंदी कर कांबिंग कर रही है। रक्षाबंधन के मद्देनजर थाना प्रभारी ने सिकन्द्राबाद में  विशेष चेकिंग अभियान चला रखा था, बदमाशों को रुकने का इशारा करने पर बदमाशों की ओर से पुलिस टीम पर फायरिंग की गई थी।

Full View

Tags:    

Similar News