बुलंदशहर के थाना स्याना इलाके में सोमवार को पशु कटान को लेकर जमकर हंगामा हुआ. जहां हिन्दू संगठनों ने गोवंश मिलने के बाद सड़कों पर उतरकर पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगे. गुस्साए लोगों ने चिंगरावठी चौराहे पर हंगामा करते हुए पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया.
इस दौरान कुछ लोगों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया. जब पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके खदेड़ा तो लोगों ने कई वाहनों में तोड़फोड़ शुरू कर दी. फायरिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी स्याना सुबोध कुमार सिंह की गोली लगने से मौत हो गई.
घटना स्याना कोतवाली क्षेत्र की चिंगरावठी इलाके की है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. वहीं एक पुलिस इंस्पेक्टर समेत कई पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि भीड़ में कुछ अराजकतत्वों ने फायरिंग की.
आरोप है कि इसी फायरिंग के दौरान इंस्पेक्टर की गोली लगी. जहां उसकी मौत हो गई. इस घटना में एक ग्रामीण को भी गोली लगने की सूचना है. बवाल के बाद मौके पर आईजी मेरठ जोन घटनास्थल पर रवाना हो गए है.