बुलंदशहर में हिन्दू युवक को मुस्लिमों ने थूक कर चटवाया, गांव छोड़ने का भी सुनाया फरमान

Update: 2018-07-01 06:31 GMT
यूपी के बुलंदशहर में एक बार फिर पंचायत में एक शख्स को बेइज़्ज़त करने का मामला प्रकाश में आया है, बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के सौंदा हवीबपुर गाँव के अलग अलग समुदाय के युवक युवती ने कोर्ट की शरण लेकर प्रेम विवाह कर लिया जिसके बाद इस गांव में पंचायत का आयोजन किया गया आरोप है कि इस पंचायत में विवाह करने वाले युवक के पिता को ना सिर्फ पीटा गया, बल्कि आरोप यहां तक है पीड़ित पिता से थुकवाकर पीटा गया।

क्या है ये मामला
 बुलंदशहर के खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र का सौंदा हवीबपुर गाँव है जिस गाँव की मुस्लिम युवती ने हिन्दू युवक से कोर्ट की शरण लेकर प्रेम विवाह कर लिया, जिसके बाद इस गांव एक पंचायत का आयोजन हुआ, अगर लड़के के पीड़ित पिता की माने तो, इस पंचायत में लड़के के पिता को ना सिर्फ बेरहमी पीटा गया बल्कि बल्कि पीड़ित से थुकवाकर चटवाया भी गया, इतना ही नहीं इस पंचायत में पीड़ित को लड़की उसके परिजनों को सौंपने ना तो गांव छोड़ने का भी फरमान सुनाया।

 वहीं ग्रामवासी इस बात को स्वीकारते हैं की गाँव में पीड़ित के खिलाफ पंचायत का आयोजन किया गया था, लेकिन ग्रामीणों के मुताबिक यहां प्रेम विवाह करने वाले युवक की सिर्फ पिटाई की गई थी, लेकिन थूक कर चटवाने जैसी कोई घटना पंचायत में नहीं हुई।

वहीं पीडित की तहरीर पर बुलंदशहर की खुर्जा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, और पुलिस ये भी मानती है कि प्रेम विवाह करने वाले युवक के पिता को पंचायत में अपमानित किया गया है लेकिन जिस आरोप में पीड़ित थूककर चटवाने वाली बात कह रहा है उसकी गहनता से जांच की जा रही है, वहीं बुलंदशहर पुलिस के आला अधिकारी पूरे प्रकरण में निष्पक्ष कार्यवाही करने का दावा कर रही है।

 ये पहली बार नहीं जब बुलंदशहर में किसीके खिलाफ पंचायत होना और पंचायत में लोगों को बेइज़्ज़त करने जैसे फरमान सुनाने का मामले सामने आए हों, इससे पहले भी बुलंदशहर की एक पंचायत में महिला को पेड़ से बांधकर पीटने का मामला प्रकाश में आ चुका है, खैर अब देखने वाली बात ये होगी कि पूरे प्रकरण में पुलिस किस तरह की निष्पक्ष कार्यवाही करती है, और जो लोग पंचायत में युवक को बेइज़्ज़त में करने में ज़िम्मेदार हैं उनके खिलाफ क्या कार्यवाही करती है।
Tags:    

Similar News