इंस्पेक्टर परशुराम को किया एसएसपी ने सस्पेंड, ADG प्रशांत कुमार बोले नहीं है कोई मेरा लेना देना

Update: 2018-07-17 07:50 GMT

अपर पुलिस महानिदेशक पर रिश्वत लेकर ट्रांसफर पोस्टिंग की बात करके चर्चा में आये इंस्पेक्टर परशुराम को एसएसपी बुलंदशहर ने सस्पेंड कर दिया है. परशुराम ने एडीजी ही नहीं एसएसपी बुलंदशहर पर भी रिश्वत लेने का आरोप लगाया है. 


यह आरोप सीयूजी नंबर से चेटिंग में आया है.  बुलन्दशहर के थाना डिबाई के मोबाइल से एक मैसेज वायरल हुआ है कि एडीजी पैसा लेकर तैनाती करते है, इस पर मेरठ ज़ोन के अपर पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार का कहना है कि ये किसी की शरारत हो सकती है. इस मामले में एसएसपी बुलन्दशहर की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई और इस्पेक्टर डिबाई को सस्पेंड किया गया है, इस पूरे मामले से हमारा कोई लेनादेना नही है. 


परशुराम ने आरोप लगाया है कि एडीजी जोन पैसे लेकर मनचाहे जिले में पोस्टिंग कर देते है. जबकि एसएसपी बुलंदशहर पैसे लेकर ही थाने पर पोस्टिंग करते है. इस बात की चेटिंग वायरल हो जाने के बाद उनके के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही की गई है. 

Tags:    

Similar News